Home देश मुम्बई के सारा-सहारा मॉल और आस-पास के बाजारों में भीषण आग लगी

मुम्बई के सारा-सहारा मॉल और आस-पास के बाजारों में भीषण आग लगी

मुम्बई ।। दक्षिणी मुम्बई में शनिवार तड़के तीन मुख्य शॉपिंग परिसर आग की चपेट में आ गए। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। हादसे में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है।

एक दमकल अधिकारी के मुताबिक शनिवार तड़के 3.30 बजे सारा-सहारा मॉल आग की चपेट में आया। यह मॉल क्रॉफोर्ड मार्केट में स्थित मुम्बई पुलिस आयुक्त के कार्यालय से थोड़ी ही दूरी पर है।

आग जल्दी ही सारा-सहारा मॉल से वहां नजदीक ही स्थित मनीष मार्केट व मोहता मार्केट में भी फैल गई। ये दोनों ही बाजार इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल उपभोक्ता सामानों के लिए मशहूर हैं। दोनों ही बाजार घनी आबादी वाले इलाके में स्थित हैं।

आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

सारा-सहारा मॉल उस वक्त सुर्खियों में छाया था जब फरार माफिया डॉन दाउद इब्राहिम कास्कर के इसका मालिक होने की खबरें सामने आई थीं।

नगरपालिका आयुक्त सुबोध कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि आग पर जल्दी ही काबू पा लिया जाएगा और हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

घटनास्थल पर कम से कम 33 दमकल गाड़ियां और पानी के 20 टैंक पहुंच गए हैं और आग पर नियंत्रण की कोशिश की जा रही है।

अब तक इन तीन खरीददारी परिसरों में लगी आग में 350 से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गई हैं जबकि कई छोटी दुकानों को भी करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

Rate this post

NO COMMENTS