Home देश दिल्ली विस्फोट : एनआईए ने 1 युवक को छोड़ा

दिल्ली विस्फोट : एनआईए ने 1 युवक को छोड़ा

जम्मू ।। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईएन) ने ईमेल भेजकर सात सितम्बर को हुए दिल्ली विस्फोट की जिम्मेदारी लेने के मामले में गिरफ्तार किए गए शारिक भट्ट नाम के युवक को छोड़ दिया है।

किश्तवाड़ के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को आईएएनएस को बताया कि शारिक की शुक्रवार रात को रिहाई कर दी गई थी।

उसे 10 सितम्बर को हिरासत में लिया गया फिर बाद में पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।

इसी मामले में किश्तवाड़ से गिरफ्तार दो अन्य युवक आबिद हुसैन एवं आमिर अभी भी दिल्ली में एनआईए की हिरासत में हैं।

अधिकारी ने बताया, “हमने आगामी परीक्षाओं के लिए शारिक को शुभकामनाएं दीं। शारिक 11वीं का छात्र है और उसकी परीक्षाएं अगले महीने प्रस्तावित हैं।”

शारिक के पिता मोहम्मद रफी भट्ट ने कहा, “मुझे अल्लाह पर पूरा भरोसा था कि वह मेरे बेगुनाह पुत्र को जरूर बचाएगा।”

उन्होंने कहा कि शारिक को मानसिक पीड़ा से बाहर निकालने के लिए पूरे परिवार को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए बम विस्फोट के बाद कुछ मीडिया संस्थानों में भेजे गए ई-मेल संदेशों के आधार पर एनआईए ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। ई-मेल में दावा किया गया था कि विस्फोट को हरकत-उल-जेहादी इस्लामी ने अंजाम दिया है।

इस विस्फोट में 15 लोग मारे गए थे।

Rate this post

NO COMMENTS