Home देश नक्सलियों से लड़ें लोग : ममता

नक्सलियों से लड़ें लोग : ममता

पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) ।। नक्सलियों से हथियार डालकर मुख्यधारा में लौट आने की अपील कर चुकीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को नक्सल प्रभावित इस जिले के लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार इस इलाके में कई विकास परियोजनाएं शुरू करेगी।

उन्होंने नक्सलियों से लड़ने की अपील की। यहां के बलरामपुर में एक रैली को सम्बोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, “हम किस लिए लड़ रहे हैं? विकास के लिए ..नौकरी पाने के लिए और अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए। नक्सली आपको धमकियां देंगे। उनकी सोच है कि वे निर्दोष लोगों को मारकर धनी बन जाएंगे। क्या आप ऐसा होने देंगे? आप लोगों ने बंगाल में परिवर्तन लाया है। यदि आप मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से लड़ सकते हैं तो क्या नक्सलियों से नहीं लड़ सकते?”

उन्होंने जिले के लोगों से नक्सलियों से लड़ने के लिए एकजुट होने की अपील की और कहा, “उन्हें पनाह मत दीजिए और डरिए नहीं। हम शांति चाहते हैं।”

बनर्जी ने दोहराया कि तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार हथियार छोड़ने वाले नक्सलियों को ‘भोजन, कपड़ा और घर’ देगी। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार ‘सबकुछ’ देने के लिए तैयार है।

Rate this post

NO COMMENTS