नई दिल्ली ।। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नए सदस्य अजीत सिंह का सोमवार को संसद से परिचय कराया। परम्परा के अनुसार प्रधानमंत्री ने नए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का परिचय राज्यसभा और राज्यसभा में कराया, जहां सांसदों ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया।
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के नेता ने रविवार को केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली थी। उनकी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है।