Home देश आंध्र प्रदेश में राष्ट्रपति शासन नहीं : कांग्रेस

आंध्र प्रदेश में राष्ट्रपति शासन नहीं : कांग्रेस

नई दिल्ली ।। आंध्र प्रदेश में पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच कांग्रेस ने शनिवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने से इंकार कर दिया।

ज्ञात हो कि तेलंगाना राज्य के गठन को लेकर पिछले 27 दिनों से आम हड़ताल जारी है, जिससे विभिन्न इलाकों में आम जनजीवन पूरी तरह से बाधित हो गया है।

तेलंगाना मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और आंध्र प्रेदश के पार्टी प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने संवाददाताओं से कहा, “इस वक्त वहां राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।”

बैठक में मुख्य वार्ताकार केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के अलावा कई वरिष्ठ मंत्रियों, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.किरण रेड्डी तथा राज्य के कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।

तेलंगाना मुद्दे पर पिछले सप्ताह ही केंद्रीय नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट सौंपने वाले आजाद ने कहा, “आज की बैठक तेलंगाना मसले पर बातचीत की प्रक्रिया का ही एक हिस्सा था।”

आजाद ने कहा कि एक अलग राज्य के गठन के मसले का हल एक या दो दिन में नहीं निकाला जा सकता।

Rate this post

NO COMMENTS