Home देश पाकिस्तान गठबंधन बलों से वार्ता के लिए तैयार

पाकिस्तान गठबंधन बलों से वार्ता के लिए तैयार

 

इस्लामाबाद ।। अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएफ) के कमांडर जनरल जॉन एलेन ने कहा कि पाकिस्तान ने गठबंधन सेना से वार्ता के संकेत दिए हैं, जो 26 नवम्बर को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद टूट गई थी।

‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, जनरल एलेन ने काबुल में कहा कि उन्होंने इस बारे में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी से बातचीत की है। उनके बीच मोहमंद एजेंसी में हुए नाटो के हमले पर बातचीत हुई।

उल्लेखनीय है कि हमले के बाद पाकिस्तान ने नाटो को सभी तरह की आपूर्ति रोक दी और अफगानिस्तान के भविष्य पर जर्मनी के बॉन शहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का भी बहिष्कार किया। साथ ही उसने अमेरिका से भी शम्सी हवाई ठिकाना भी खाली करवा लिया। अमेरिका इसका इस्तेमाल ड्रोन हमलों के लिए करता रहा है

 

Rate this post

NO COMMENTS