Home देश गतिरोध दूर करने के लिए होगी सर्वदलीय बैठक

गतिरोध दूर करने के लिए होगी सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली ।। संसद के दोनों सदनों में विभिन्न मुद्दों को लेकर जारी गतिरोध को दूर करने और कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

उल्लेखनीय है पिछले मंगलवार को संसद का शीतकालीन सत्र आरम्भ हुआ था। सोमवार को सत्र का पांचवां दिन था। पांचों दिन दोनों सदनों में प्रश्नकाल बाधित हुआ और हंगामे के कारण कोई काम-काज नहीं हुआ।

पहले सप्ताह महंगाई, काले धन, भ्रष्टाचार और तेलंगाना के मुद्दे पर संसद की कार्यवाही बाधित रही तो सोमवार को खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मसले पर हो-हंगामा हुआ।

एक सूत्र ने सोमवार को आईएएनएस को बताया कि मंगलवार को संसद को सुचारू रूप से चलाने के मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।

Rate this post

NO COMMENTS