Home देश पॉस्को पर बवाल, झड़प के बाद एक शीर्ष अधिकारी का तबादला

पॉस्को पर बवाल, झड़प के बाद एक शीर्ष अधिकारी का तबादला

भुवनेश्वर ।। ओडिशा में पॉस्को स्थल के समीप हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत के बाद शुक्रवार को एक शीर्ष अधिकारी का तबादला कर दिया गया। राज्य के मुख्य सचिव बी.के. पटनायक ने संवाददाताओं से कहा कि प्रियब्रत पटनायक को औद्योगिक ढांचागत विकास निगम (आईडीसीओ) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पद से स्थानांतरित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि पटनायक को पेंशन एवं लोक शिकायत विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में पदस्थापित किया गया है। साथ ही पंचायती राज विभाग के सचिव प्रदीप जेना को आईडीसीओ के मुख्य प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

ज्ञात हो कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने जगतसिंहपुर जिले में स्थित विवादित पॉस्को स्थल के समीप सड़क निर्माण में आईडीसीओ के मुख्य प्रबंध निदेशक की भूमिका पर सवाल उठाया, जिसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया।

Rate this post

NO COMMENTS