Home देश पेट्रोल कीमतों की समीक्षा आज, डॉलर के मुकाबले रूपया दबाव में

पेट्रोल कीमतों की समीक्षा आज, डॉलर के मुकाबले रूपया दबाव में

नई दिल्ली ।। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने गुरुवार रात को फैसला लिया कि पेट्रोल की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। माना जा रहा है कि शुक्रवार को पेट्रोल कीमतों की समीक्षा की जा सकती है।

तेल कंपनियों को अंतर्राष्ट्रीय लागत और रुपये के मूल्य में गिरावट के कारण अभी सरकार से मूल्य बढ़ाने के बारे में स्पष्ट संकेत नहीं मिला है। सूत्रों के मुताबिक, ‘मूल्य की समीक्षा शुक्रवार 16 दिसंबर को हो सकती है।’

इससे पहले आशंका जतायी जा रही थी कि तेल कंपनियां पेट्रोल की कीमतों में 0.60 से 0.70 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं।

डॉलर के मुकाबले रुपया 54 तक के अपने न्यूनतम स्तर तक चला गया है। इससे तेल आयात की लागत बढ़ गयी है। दूसरी तरफ गैसोलीन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत भी बढ़ गयी है। कंपनियों के मुताबिक, इस कारण पेट्रोल की कीमत में वृद्धि करना आवश्यक हो गया है।

Rate this post

NO COMMENTS