Home देश कश्मीर पर प्रशांत भूषण के विचारों से सहमत नहीं – किरण वेदी

कश्मीर पर प्रशांत भूषण के विचारों से सहमत नहीं – किरण वेदी

नई दिल्ली ।। अन्ना के प्रमुख सहयोगियों में से एक किरण बेदी ने कश्मीर पर प्रशांत भूषण के विचारों से स्वयं को अलग करते हुए कहा है कि वह उनके विचारों से सहमत नहीं हैं।

कश्मीर के ऊपर यह उनका निजी विचार हो सकता है।

गौरतलब है कि प्रशांत ने हाल ही में कहा था कि कश्मीर का भविष्य तय करने के लिए जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए। प्रशांत काशी पत्रकार संघ की ओर से वाराणसी के पराड़कर स्मृति भवन में ‘प्रेस से मिलो’ कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे।

प्रशांत के बयान से गुस्साएं तीन युवकों ने बुधवार को प्रशांत भूषण को उनके सुप्रीम कोर्ट चैंबर में घुसकर पीटा था। जाने-माने अधिवक्ता प्रशांत भूषण टीम अन्ना के प्रमुख सदस्यों में से एक हैं।

तीन दिन के लिये एम्सर्टडम गईं किरण बेदी ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर इस संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘‘यह भूषण जी के निजी विचार हैं। मैं जम्मू कश्मीर में सुशासन और जनता के उससे बेहतर जुड़ाव के हक में हूं।’’

किरण बेदी से सवाल किया गया था कि क्या वह जम्मू कश्मीर पर भूषण के बयान का समर्थन करती हैं? इससे पहले गांधीवादी अन्ना हजारे ने जम्मू कश्मीर पर भूषण के रुख के बारे में पूछे जाने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था।

Rate this post

NO COMMENTS