Home देश राष्ट्रपति ने हेलिकॉप्टर, युद्धक टैंक में सवार हो देखा युद्धाभ्यास

राष्ट्रपति ने हेलिकॉप्टर, युद्धक टैंक में सवार हो देखा युद्धाभ्यास

बाड़मेर (राजस्थान) ।। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने सोमवार को एक सैन्य परिवहन हेलिकॉप्टर और उसके बाद एक युद्धक टैंक में सवार होकर युद्धाभ्यास देखा। यह युद्धाभ्यास पाकिस्तान से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास राजस्थान के रेगिस्तान में हुआ।

पाटील ने रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी और सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह के साथ पुणे स्थित दक्षिणी कमान द्वारा आयोजित सुदर्शन शक्ति युद्धाभ्यास को देखा। 

इस युद्धाभ्यास का नेतृत्व भोपाल स्थित 21वीं स्ट्राइक कोर ने किया। 

युद्धाभ्यास में 50,000 से अधिक सैनिक और 200 से अधिक मुख्य युद्धक टैंक, जैसे कि टी-90, टी-72 श्रेणी के और घरेलू स्तर पर निर्मित अर्जुन, के साथ ही पैदल सेना के लड़ाकू वाहन हिस्सा ले रहे हैं। इसमें वायु सेना के लड़ाकू विमान, परिवहन विमान एवं हेलीकॉप्टर भी हिस्सा ले रहे हैं।

सेना ने एक द्रुत टैंक युद्ध में शत्रु पर हमला करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। इसमें एमआई-35 लड़ाकू हेलीकॉप्टरों ने जमीन पर युद्धरत सैनिकों को हवाई एवं रणनीतिक मदद मुहैया कराई। 

पाटील ने पहले एमआई-17 परिवहन हेलीकाप्टर में एंटनी और सिंह के साथ सवार होकर युद्धाभ्यास देखा। उसके बाद वह एक टी-90 टैंक में सवार हुईं।

Rate this post

NO COMMENTS