Home देश गुरुवार को रूस रवाना होंगे प्रधानमंत्री

गुरुवार को रूस रवाना होंगे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली ।। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार को रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। वह वहां द्विपक्षीय सम्मेलन में भाग लेंगे। साथ ही राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव और प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान भारत और रूस के बीच ऊर्जा, हाइड्रोकार्बन, रक्षा एवं आर्थिक क्षेत्र में करीब आधा दर्जन समझौते होने की सम्भावना है।

दोनों देशों के बीच तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र की तीसरी एवं चौथी इकाई पर भी समझौते के आसार हैं। स्थानीय नागरिक हालांकि संयंत्र का विरोध कर रहे हैं।

समझौते को लेकर बहुत कुछ किया जाना अभी शेष है। सम्भव है कि इस यात्रा के दौरान समझौते पर औपचारिक हस्ताक्षर न हों, लेकिन दोनों देश सम्मेलन में इस पर चर्चा कर सकते हैं।

Rate this post

NO COMMENTS