Home देश रिटेल क्षेत्र में एफडीआई पर गतिरोध बरकरार, 7 दिसंबर तक संसद रहेगी...

रिटेल क्षेत्र में एफडीआई पर गतिरोध बरकरार, 7 दिसंबर तक संसद रहेगी अवकाश पर

नई दिल्ली ।। खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और अन्य मुद्दों को लेकर लगातार 9वें दिन शुक्रवार को भी संसद में गतिरोध बना रहा। परिणामस्वरूप दोनों सदनों की कार्यवाही आगामी बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विपक्ष और सत्ताधारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के कुछ सदस्य सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। लोकसभा और राज्यसभा की बैठक शुरू होने के चंद मिनट के भीतर ही कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों ने प्रश्नकाल रद्द कर कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी। लेकिन दोबारा बैठक शुरू होने के बाद भी जब सदस्यों का हंगामा बंद नहीं हुआ, तो दोनों सदनों की कार्यवाही आगामी बुधवार तक स्थगित कर दी गई। 

संसद की बैठक अब बुधवार को होगी। सोमवार को पहले से ही सदन की बैठक नहीं होने वाली थी और मंगलवार को मुहर्रम की छुट्टी है। 

Rate this post

NO COMMENTS