Home देश चर्चित प्रोफेसर मटुकनाथ की बर्खास्तगी वापस, अनशन समाप्त

चर्चित प्रोफेसर मटुकनाथ की बर्खास्तगी वापस, अनशन समाप्त

पटना ।। अपनी छात्रा से प्रेम सम्बंधों के चलते चर्चा में आए पटना विश्वविद्यालय के बर्खास्त प्रोफेसर मटुकनाथ चौधरी ने अपनी बर्खास्तगी वापस होने के बाद बुधवार को अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया।

बर्खास्तगी रद्द किए जाने की मांग को लेकर वह पटना के कारगिल चौक पर सोमवार से आमरण अनशन पर बैठे थे। अपनी शिष्या जूली के साथ प्रेम सम्बंधों के बाद बर्खास्त मटुकनाथ की बर्खास्तगी वापस लेने का आदेश राजभवन ने मंगलवार देर रात जारी कर दिया था और इसकी एक प्रति पटना विश्वविद्यालय को भेजी गई थी। बर्खास्तगी वापस लेने के आदेश के बाद मटुकनाथ ने सोमवार से चल रहा अपना अनशन तोड़ दिया। उनकी प्रेमिका जूली ने उन्हें जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। 

अनशन तोड़ने के बाद ‘लव गुरु’ नाम से चर्चित मटुकनाथ ने कहा कि उन्हें लम्बे समय के बाद न्याय मिला है और यह लोकतंत्र की जीत है। 

उल्लेखनीय है कि पटना विश्वविद्यालय द्वारा 15 जुलाई, 2006 को मटुकनाथ को बी़ एऩ कॉलेज के हिंदी विभाग के रीडर पद से निलम्बित कर दिया गया था। बाद में 20 जुलाई, 2009 को उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। उन पर अपनी कक्षा में बाहरी लोगों को बैठाने व अमर्यादित आचरण करने का आरोप लगाया गया था। 

गौरतलब है कि अपनी शिष्या जूली के साथ प्रेम सम्बंधों के आम होने के बाद मटुकनाथ ने कॉलेज में बाहर के छात्रों को बैठाकर प्रेम का पाठ पढ़ाया था। 

Rate this post

NO COMMENTS