Home देश राहुल के सहयोगी के खिलाफ त्रिपुरा पुलिस की जांच शुरू

राहुल के सहयोगी के खिलाफ त्रिपुरा पुलिस की जांच शुरू

अगरतला ।। अगरतला हवाईअड्डे पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के सहयोगी और युवक कांग्रेस के नेता अनिल धनतोरी के बैग से पिस्तौल की एक गोली बरामद होने के मामले में त्रिपुरा पुलिस ने शनिवार को जांच शुरू कर दी। 

पुलिस अधिकारी बाबुल दास ने संवाददाताओं से कहा, “पुलिस ने धनतोरी के बैग से गोली बरामद होने के मामले में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 157 (ए) के तहत जांच शुरू कर दी है।”

अधिकारी ने बताया कि यह एक सं™ोय अपराध हो सकता है, इसलिए पुलिस ने उनके खिलाफ सीआरपीसी की यह धारा लगाई गई है।

ज्ञात हो कि धनतोरी युवक कांग्रेस के नेता होने के साथ ही हरियाणा विधानसभा के सदस्य भी हैं। इस सप्ताह के शुरू में ही वह राहुल गांधी के कार्यक्रम के सिलसिले में वह गुरुवार को त्रिपुरा आए थे।

धनतोरी को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने गुरुवार शाम को अगरतला हवाईअड्डे पर उस समय हिरासत में ले लिया था जब जांच के दौरान उनके बैग से पिस्तौल की एक गोली बरामद की गई। वह दिल्ली जाने वाले एक निजी विमान में सवार होने वाले थे।

पुलिस का कहना है कि सीआईएसएफ ने कांग्रेसी नेताओं के आग्रह के बाद उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंपे बिना ही छोड़ दिया था।

दास ने कहा, “सीआईएसएफ ने एक पत्र के माध्यम से पुलिस को सूचित किया है कि युवक कांग्रेस नेता धनतोरी को नागरिक उड्डयन ब्यूरो (बीसीए) के नियमों के आधार पर छोड़ा गया था।”

इस बीच सत्ताधारी मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाली वाम मोर्चे की सरकार ने इस मामले की जांच कराने और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

उधर, कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई के प्रवक्ता तपस डे ने कहा कि धनतोरी के पास शस्त्र लाइसेंस है। तथ्यों की जांच करने के बाद सीआईएसएफ ने उन्हें छोड़ा था। यह राजनीति का विषय नहीं है।

Rate this post

NO COMMENTS