Home देश मदेरणा ग्राम सहकारी समिति के प्रमुख निर्वाचित

मदेरणा ग्राम सहकारी समिति के प्रमुख निर्वाचित

जोधपुर ।। नर्स भंवरी देवी की गुमशुदगी मामले में कथित संलिप्तता के कारण राजस्थान के जल संसाधन मंत्री के पद से हटाए गए महिपाल मदेरणा इन दिनों भले ही जेल में हों, लेकिन उन्हें ग्राम सेवा सहकारी समिति का अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया। 

मंगलवार को जोधपुर जिले के चंडी गांव की सहकारी समिति के लिए चुनाव कराया गया।

चंडी गांव के एक पंचायत प्रतिनिधि ने आईएएनएस से कहा, “मदेरणा ने सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए जेल से ही नामांकन पर्चा भरा था। भंवरी देवी मामले में गिरफ्तारी के बावजूद हुई जीत इस बात का परिचायक है कि गांव में अभी भी उनका दबदबा है।”

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मदेरणा को तीन दिसम्बर को गिरफ्तार किया था। एक स्ीडी में मदेरणा को कथित रूप से भंवरी देवी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया है। भंवरी जोधपुर के बिलाड़ा से एक सितम्बर को लापता हो गई। अभी तक उसका सुराग नहीं लगा है, हालांकि उसकी हत्या का अनुमान लगाया जा रहा है।

Rate this post

NO COMMENTS