Home देश अनशन से पहले रालेगण-सिद्धि में आराम करेंगे अन्ना

अनशन से पहले रालेगण-सिद्धि में आराम करेंगे अन्ना

रालेगण-सिद्धि (महाराष्ट्र) ।। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे प्रभावी लोकपाल की मांग को लेकर 27 दिसम्बर से अनशन शुरू करने से पहले अपने गांव रालेगण-सिद्धि में कुछ दिनों के लिए आराम करेंगे।

वह इससे पहले हैदराबाद जाने वाले थे। अन्ना के एक सहयोगी ने आईएएनएस को बताया, “वह कई दिन से देश के अलग-अलग हिस्सों में रहे और अब उनके दिल्ली लौटने की उम्मीद थी। वैसे अब वह चेन्नई से पुणे और वहां से सोमवार को अपने घर जाएंगे।”

वह मंगलवार से अपनी टीम के सदस्यों, सहयोगियों व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ उनके अनशन में शामिल होने के सम्बंध में बैठकें करेंगे। 

Rate this post

NO COMMENTS