Home देश सुरक्षा परिषद के विस्तार पर बातचीत जारी रहे : भारत

सुरक्षा परिषद के विस्तार पर बातचीत जारी रहे : भारत

संयुक्त राष्ट्र ।। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी एवं अस्थायी, दोनों श्रेणियों में विस्तार तथा इसकी कार्यपद्धति में सुधार पर चल रही मौजूदा अंतरसरकारी बातचीत जारी रखने का आह्वान किया है।

सांसद एच.के. दुआ ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधार पर मंगलवार को यहां सरकार की ओर से बोलते हुए कहा, “भारत ने यह सुनिश्चित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सुधार पर अंतरसरकारी बातचीत की प्रक्रिया शुरू हो और 2009 में इस मुद्दे पर शुरू हुई बातचीत में अबतक भारत ने सक्रिय भूमिका निभाई है।”

दुआ ने कहा, “हमने 2010 में विषय आधारित बातचीत शुरू करने का समर्थन किया और हमने बातचीत के विषय की तीसरी समीक्षा के लिए अपना स्पष्ट समर्थन पहले ही दे दिया है।”

दुआ ने कहा कि भारत इस वर्ष के प्रारम्भ में सुधार की मांग को लेकर रखे गए लघु प्रस्ताव पर पहल करने वालों में रहा है। इसमें सुरक्षा परिषद की स्थायी और अस्थायी दोनों श्रेणियों का विस्तार और इसकी कार्यपद्धति में सुधार की बात शामिल रही है।

दुआ ने कहा, “जारी पहल की सफलता इस तथ्य से स्पष्ट है कि संयुक्त राष्ट्र के बहुसंख्यक सदस्य देशों ने इसका समर्थन किया है। इनमें 80 से अधिक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हैं, जिन्होंने लिखित में अपना समर्थन दिया है।”

इसके अलावा लघु प्रस्ताव को कई अन्य देशों की ओर से मौखिक आश्वासन भी प्राप्त हुआ है।

Rate this post

NO COMMENTS