Home देश देश के खजाने को चोरों से नहीं, उसके पहरेदारों से खतरा है...

देश के खजाने को चोरों से नहीं, उसके पहरेदारों से खतरा है – अन्ना

नई दिल्ली ।। रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे समाजसेवी अन्ना हजारे आज जैसे ही रामलीला मैदान में आए, वहां मौजूद लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। अन्ना ने सुबह आते ही दिखा दिया कि उनके तेवरों में कोई नरमी नहीं आई है। उनका जोश अभी भी बरकरार है। अन्ना ने कहा कि “देश के खजाने को चोरों से नहीं, बल्कि उसके पहरेदारों से खतरा है।” इसके साथ ही अन्ना ने यह भी कहा कि “हमारे भारत को इसके दुश्मनों से नहीं गद्दारों से खतरा है।”

जैसे ही अन्ना मंच पर पहुंचे, अन्ना हजारे जिंदाबाद के नारों से रामलीला मैदान गूंज उठा। लोगों की भारी भीड़ आज तड़के से ही अन्ना का इंतजार कर रही थी। जहां तक बात अन्ना के सेहत की है, तो उनका वजन साढ़े तीन किलो जरूर घटा है, लेकिन दमखम बरकरार है।

अन्ना ने आज रामलीला मैदान में जुटी भीड़ को थोड़ी देर ही संबोधित किया और यहां आने में भी थोड़ी देर हो गई। बताया जा रहा है कि कल तिहाड़ से निकलने के बाद 2-3 घंटे के कार्यक्रम में वह काफी थक गए थे, जिसके बाद उनका आराम करना बेहद जरूरी हो गया था। ज्ञात हो कि अन्ना पिछले चार दिनों से अनशन पर हैं।

Rate this post

NO COMMENTS