Home करियर तेलंगाना आंदोलन : हैदराबाद में निजी कॉलेज पर पथराव

तेलंगाना आंदोलन : हैदराबाद में निजी कॉलेज पर पथराव

हैदराबाद ।। आंध्र प्रदेश में पृथक तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे लोगों ने हैदराबाद के एक निजी कॉलेज को बंद कराने को लेकर वहां पथराव किया, जबकि छात्रों के अभिभावक प्रबंधन से कॉलेज खोलने की मांग कर रहे थे।

हैदराबाद के कुकाटपल्ली में स्थित एनआरआई कॉलेज में तेलंगाना समर्थकों ने जमकर पथराव किया। प्रदर्शनकारी तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर जारी हड़ताल का समर्थन करने के लिए कॉलेज बंद करने की मांग कर रहे थे।

इससे पहले छात्रों के अभिभावकों ने भी कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। ये लोग कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने की मांग कर रहे थे। अभिभावक छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित दिखाई दिए। छात्र करीब एक महीने से कॉलेज नहीं जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों और अभिभावकों के बीच इस मुद्दे को लेकर काफी तीखी नोंक झोंक हुई। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज भवन पर पथराव शुरू कर दिया और उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

कॉलेज के अभिभावक एसोसिएशन ने एक बैठक आयोजित कर तेलंगाना संयुक्त समिति (जेएसी) से शैक्षणिक संस्थाओं को इस आंदोलन से अलग करने की मांग की।

Rate this post

NO COMMENTS