Home देश आतंकवाद के प्रति पूर्ण असहिष्णुता जरूरी : पाटील

आतंकवाद के प्रति पूर्ण असहिष्णुता जरूरी : पाटील

नई दिल्ली ।। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने शनिवार को केंद्र और राज्य सरकारों से आग्रह किया कि उन्हें आतंकवाद के खिलाफ पूर्ण असहिष्णुता हासिल करने के लिए एक प्रभावी प्रतिरोध पैदा करना चाहिए। पाटील ने कहा कि देश की आतंरिक और बाहरी सुरक्षा पर सर्वप्रथम ध्यान देने की आवश्यकता है।

राज्यपालों के एक सम्मेलन को यहां सम्बोधित करते हुए पाटील ने कहा कि देश वामपंथी चरमवाद की चुनौतियों से हार नहीं मान सकता, वह भी ऐसे समय में जब देश प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों पर गर्व करता है।

पाटील ने कहा, “देश की बाहरी और आंतरिक सुरक्षा महत्वपूर्ण है और इस पर सर्वप्रथम ध्यान देने की आवश्यकता है। हमारे सुरक्षा ढांचे को पुख्ता बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों को मिलकर काम करना है और आतंकवादी गतिविधियों को पूरी तरह रोकने के लिए एक प्रभावी प्रतिरोध पैदा करना है।”

पाटील ने कहा, “हम अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे राज्यों के राज्यपालों से इस बारे में सुनने को उत्सुक हैं कि इन संवेदनशील राज्यों की सुरक्षा चिंताओं से तथा कुछ राज्यों में खासतौर से सुदूर ग्रामीण इलाकों में नक्सलवाद और वामपंथी चरमवाद से पैदा हो रहे खतरों से कैसे सर्वोत्तम तरीके से निपटा जा सकता है।”

Rate this post

NO COMMENTS