Home देश गुवाहाटी-पुरी रेल हादसे में 100 यात्री घायल, एपीए ने किया था रेलवे...

गुवाहाटी-पुरी रेल हादसे में 100 यात्री घायल, एपीए ने किया था रेलवे ट्रैक पर विस्फोट

गुवाहाटी, Hindi7.com ।। कालका मेल की दुर्घटना के बाद एक और रेल हादसे की बुरी खबर आई असम से। गुवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस असम के नलबाड़ी जिले में घघरापार स्टेशन के पास रविवार को जबरदस्त विस्फोट होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गईं।

इस हादसे में लगभग 100 यात्रियों के घायल होने की आशंका है। बताया जाता है कि इनमें से 20 की हालत गंभीर है। घायलों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रेलवे ट्रैक पर विस्फोट करने की जिम्मेदारी आदिवासी पीपल्स आर्मी [एपीए] ने ली है। पुलिस ब्लास्ट के पीछे बोडो उग्रवादियों का हाथ बता रही है। इस बीच, प्रधानमंत्री ने रेल राज्य मंत्री मुकुल रॉय को असम जाकर जायजा लेने को कहा है।

इस धमाके को लेकर रेलवे पर ही अंगुली उठ रही है। हादसे से तीन दिन पहले ही रेलवे ने पटरी पर सुरक्षा जांच के नियमित प्रावधान को बंद कर दिया था। यह जांच राजधानी एक्‍सप्रेस के गुजरने से पहले अब भी की जाती है, लेकिन बाकी ट्रेनों के लिए इसे बंद कर दिया गया।

रेलवे के प्रवक्‍ता के मुताबिक, 30 जून से ही नॉर्थ ईस्‍ट फ्रंटियर रेलवे हर ट्रेन गुजरने से पहले पायलट ट्रेन चला कर सुरक्षा जांच करता था, लेकिन अब इसे केवल राजधानी एक्‍सप्रेस तक सीमित कर दिया गया था।

पुलिस का कहना है कि धमाका रिमोट से किया गया है। आइईडी ब्लास्ट इतना तीव्र था कि ट्रैक पर गड्ढा बन गया। धमाके के चलते आठ बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में घायल सभी यात्रियों का रंगिया के ही अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, विस्फोट गुवाहाटी से 70 किलोमीटर दूर घघरापार के पास रात साढ़े आठ बजे के करीब हुआ। रेलवे सूत्रों ने बताया कि यह ट्रेन शाम के 5 बजकर 40 मिनट पर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी और घटना रांगिया और घागरापार के बीच धातकुची में हुई है। रात के करीब साढ़े आठ बजे ट्रेन के इंजन और चार डिब्बे पटरी से उतर गए। ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोट के कारण ही यह रेल हादसा हुआ है। यह एक्सप्रेस रेल गुवाहाटी से पुरी के लिए जा रही थी।

पूर्वोत्तर रेलवे के संभागीय प्रबंधक ए.के. मनोचा ने बताया कि विस्फोट स्थल से आइईडी, [इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस] बम में इस्तेमाल होनवाले कुछ लचीले तार और इसी तरह के कुछ अन्य पदार्थ बरामद हुए हैं। 

Rate this post

NO COMMENTS