Home देश मूल्य वृद्धि से आम आदमी पर बोझ बढ़ेगा : त्रिवेदी

मूल्य वृद्धि से आम आदमी पर बोझ बढ़ेगा : त्रिवेदी

नई दिल्ली ।। केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की अहम सहयोगी तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि पेट्रोल की कीमत में वृद्धि से मुद्रास्फीति में वृद्धि होगी तथा आम लोगों पर बोझ बढ़ेगा

तृणमूल कांग्रेस के नेता और रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “इससे मुद्रास्फीति में वृद्धि होगी तथा आम आदमी पर बोझ बढ़ेगा। सरकार को आवश्यक वस्तुओं की कीमत में वृद्धि से आम लोगों पर पड़ने वाले बोझ को ध्यान में रखते हुए तेल कम्पनियों का नुकसान कम करने के लिए रास्ता तलाशना चाहिए।”

सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 3.14 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की थी। जून 2010 से अब तक पेट्रोल की कीमत में 10 बार वृद्धि की जा चुकी है।

Rate this post

NO COMMENTS