Home देश नागाओं ने दी क्षेत्र को न बांटने की चेतावनी

नागाओं ने दी क्षेत्र को न बांटने की चेतावनी

नई दिल्ली ।। मणिपुर में 100 दिन की आर्थिक नाकेबंदी हाल ही में उठाने के बाद युनाइटेड नागा काउंसिल (यूएनसी) ने शनिवार को चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनके भूभाग को दो हिस्सों में बांटा तो वह से फिर से कदम उठाएंगे। उन्होंने यह बयान ऐसे समय जारी किया है जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एक दिवसीय यात्रा पर इम्फाल में हैं। 

पहचान छुपाने की शर्त पर यूएनसी के नेता ने आईएएनएस को बताया, “मणिपुर के नागा कोई बहाना स्वीकार नहीं करेंगे। सरकार ने नागा से सम्बधित भूमि को दो भागों में बांटने की कोशिश की तो वे कुछ न कुछ करेंगे।”

मणिपुर की राजधानी इम्फाल के नवनिर्मित कंवेंशन सेंटर से 50 मीटर की दूरी पर बुधवार को एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ। इस सेंटर का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाना निर्धारित है।

नागा नेता ने कहा, “नीतिनिर्माता कुकी लोगों के लिए गृहराज्य बनाना चाहते हैं लेकिन वह भूमि कुकी की नहीं नागा की है।”

कुकी बहुल सदर हिल्स के पूर्ण जिले में परिवर्तित करने की मांग को लेकर ‘सदर हिल्स डिस्ट्रीक्ट डिमांड कमेटी’ ने एक अगस्त से राज्य से गुजरने वाले राजमार्गो पर आर्थिक नाकेबंदी लगा दी थी। इसके विरोध में यूएनसी ने भी नाकेबंदी लगा दी थी।

Rate this post

NO COMMENTS