Home देश अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए बीएमसी कर्मचारी

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए बीएमसी कर्मचारी

मुम्बई ।। वृहनमुम्बई म्यूनिसिपल कॉपोरेशन (बीएमसी) के एक लाख से अधिक कर्मचारी छठे वेतन आयोग की अनुशंसाओं के अनुसार वेतन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इसके चलते नगर में जल आपूर्ति और सफाई जैसी मूलभूत सेवाएं बाधित हो गई हैं।

चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी और सफाई कर्मचारियों ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया है जिसके कारण शहर में आपात सेवाएं प्रभावित हो गई हैं।

म्यूनिसिपल मजदूर यूनियन के आह्वान पर आरम्भ हुए इस हड़ताल के कारण जल आपूर्ति, स्वास्थ्य, फायर ब्रिगेड और अन्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

म्यूनिसिपल मजदूर यूनियन के संयोजक शरद राव ने आरोप लगाया कि प्रशासन अपने कर्मचारियों के वेतन को संशोधित करने में असफल रहा। उन्होंने कहा 27 अगस्त को दिए गए आश्वासन का सम्मान करने में भी प्रशासन विफल रहा है।

राव ने नगर निगम अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद कहा, “मुलाकात का कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला। छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन भत्ता लागू करने में अनावश्यक देरी की जा रही है।”

म्यूनिसिपल कमिश्नर सुबोध कुमार ने बिना किसी रुकावट के शहर में कार्य जारी होने का आश्वासन दिया।

कर्मचारी वेतन वृद्धि के साथ-साथ मकान किराया भत्ता (एचआरए), यात्रा भत्ता, मूल वेतन, महंगाई भत्ता, कार्य अवधि को कम करने और अवकाश को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

कर्मचारी संघ ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन द्वारा उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो उनका अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।

Rate this post

NO COMMENTS