Home देश महिला को चढ़ाया एचआईवी संक्रमित रक्त, फिर से जांच शुरू

महिला को चढ़ाया एचआईवी संक्रमित रक्त, फिर से जांच शुरू

हैदराबाद ।। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में प्रसव के दौरान एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने के मामले में स्वास्थ्य अधिकारियों ने महिला एवं उसके शिशु की जांच फिर से शुरू कर दी है।

नेल्लोर के सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों के नेतृत्व में रक्त के नमूने लिए गए और उन्हें जांच के लिए चेन्नई भेज दिया गया है। अगले दो दिनों में जांच के परिणामों के आने की उम्मीद है।

एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला के आपरेशन के दौरान कथित तौर पर एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने की घटना की जांच कर रहे अधिकारियों की टीम के निर्देश के बाद ये नये परीक्षण किए गए हैं। 

पीड़िता हसीना (22 वर्ष) को प्रसव से पूर्व परीक्षण के दौरान एचआईवी मुक्त पाया गया था। बाद में जांच में उसे एचआईवी संक्रमित पाया गया। इसकी वजह से महिला के परिजन स्तब्ध हैं।

महिला के क्रुद्ध परिजनों ने कथित तौर पर संक्रमित रक्त की आपूर्ति करने पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के ब्लड बैंक पर हमला कर दिया था।

Rate this post

NO COMMENTS