Home देश महंगाई से परेशान एक युवक ने कृषि मंत्री शरद पवार को थप्पड़...

महंगाई से परेशान एक युवक ने कृषि मंत्री शरद पवार को थप्पड़ जड़ा, भेजा गया हिरासत में

नई दिल्ली ।। देश में बढ़ती महंगाई से परेशान एक युवक ने दिल्ली में एनडीएमसी के दफ्तर में कृषि मंत्री शरद पवार को थप्पड़ जड़ दिया है। पवार के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही उस युवक को अपने काबू में लिया। प्राप्त सूचना के अनुसार, युवक को हिरासत में ले लिया गया है।

शरद पवार पर हमला करने वाले युवक का नाम हरविंदर सिंह है। इस युवक ने इससे पहले पूर्व टेलिकॉम मंत्री सुखराम को भी थप्पड़ मारा था। युवक दिल्ली के रोहणी का रहने वाला है।

गिरफ्तारी के बाद युवक ने कहा कि वह बढ़ती महंगाई से परेशान है। युवक को लगता है कि इसके लिए शरद पवार दोषी हैं। इसीलिए उसने उनके ऊपर हमला किया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

उधर, कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने इसके पीछे विपक्षी साजिश की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा था कि महंगाई के कारण देश में हिंसा फैल सकती है। हो सकता है वह बयान एक साजिश के तहत दिया गया हो। इसकी जांच होनी चाहिए।

घटना के बाद शरद पवार ने कहा कि उसने क्यों हमला किया यह मुझे मालूम नहीं। इस घटना को ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है। इसी शख्‍स ने पूर्व मंत्री सुखराम पर कोर्ट परिसर में हमला किया था।

शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से जब पत्रकारों ने इस घटना के बारे में पूछा तो उन्‍होंने कहा कि ‘आखिर हुआ क्‍या है? पहले तो मैं अपने पिता से मिलना चाहूंगी।’

Rate this post

NO COMMENTS