Home देश कबड्डी विश्व कप : अमेरिकी टीम पर प्रतिबंध लगा

कबड्डी विश्व कप : अमेरिकी टीम पर प्रतिबंध लगा

 

चण्डीगढ़ ।। पंजाब में चल रहे कबड्डी विश्व कप में खिलाड़ियों द्वारा डोप टेस्ट से इंकार करने के बाद अमेरिका की पुरुष टीम पर बुधवार को प्रतिबंध लगा दिया गया। सोमवार को होशियारपुर में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) को खिलाड़ियों ने अपने पेशाब के नमूने देने से इंकार कर दिया था जिसके बाद उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।

कबड्डी विश्व कप आयोजन समिति के प्रवक्ता के मुताबिक, “खिलाड़ियों के डोप टेस्ट से इंकार करने के बाद कबड्डी विश्व कप की तकनीकी समित ने इसे गम्भीरता से लेते हुए अमेरिकी टीम को बाकी के बचे मुकाबलों में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।”

इससे पहले, नाडा के औचक डोप टेस्ट में अमेरिका के पांच खिलाड़ी फेल हो गए थे जिसके बाद उन्हें आगे के मुकाबलों के लिए निलम्बित कर दिया गया था।

20 नवम्बर को सम्पन्न हो रहे इस टूर्नामेंट में अब तक 30 से अधिक खिलाड़ी डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए हैं।

 

Rate this post

NO COMMENTS