Home देश पेरिस मास्टर्स : बोपन्ना, कुरैशी की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची

पेरिस मास्टर्स : बोपन्ना, कुरैशी की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची

पेरिस ।। भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के एसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी अपने विजय क्रम को जारी रखते हुए पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ‘भारत-पाक एक्सप्रेस’ के नाम से विख्यात बोपन्ना और कुरैशी की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शुक्रवार को पुरुषों की युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त फ्रांस के माइकल लोड्रा और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक की जोड़ी को 3-6, 6-4, 10-6 से पराजित किया।

पिछले वर्ष अमेरिकी ओपन ग्रैंड स्लैम के उप विजेता बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी सेमीफाइनल मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस के मैक्स मिर्नी और बहामास के डेनिएल नेस्टर की जोड़ी से भिड़ेगी।

इससे पहले मिर्नी और नेस्टर की जोड़ी ने क्वोर्टर फाइनल में आस्ट्रिया के ओलिवर माराच और एलेक्सजेंद्र पेया की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 7-6 (7) से हराया था।

दूसरी ओर, भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था। पहले दौर में इस जोड़ी को बाई मिली थी।

Rate this post

NO COMMENTS