Home देश पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीतकर खुश हैं सिबुल्कोवा

पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीतकर खुश हैं सिबुल्कोवा

मास्को ।। स्लोवाकिया की महिला टेनिस खिलाड़ी डोमिनिका सिबुल्कोवा डब्ल्यूटीए क्रेमलिन कप चैम्पियनशिप जीतकर बेहद खुश हैं। सिबुल्कोवा के करियर का यह पहला डब्ल्यूटीए खिताब है।

सिबुल्कोवा ने महिलाओं की एकल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में रविवार को काइया कानेपी को 3-6, 7-6 (7-1), 7-5 से हराकर इस चैम्पियनशिप पर कब्जा किया।

महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सिबुल्कोवा ने कहा, “मैं लम्बे समय से डब्ल्यूटीए खिताब का इंतजार कर रही थी। यह मेरे लिए खास है क्योंकि यहां तक पहुंचने के लिए मुझे इससे पहले के मुकाबलों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। क्वार्टर फाइनल में रूस की वेरा ज्वोनारेवा के खिलाफ और खिताबी मुकाबले में काइया के खिलाफ मुकाबला कठिन रहा। यह खिताब आसानी से हासिल नहीं हुआ है।”

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह लिंज ओपन चैम्पियनशिप में सिबुल्कोवा को उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था। वेबसाइट के मुताबिक सिबुल्कोवा ने कहा, “करियर का पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीतकर मैं बेहद खुश हूं।”

Rate this post

NO COMMENTS