Home देश इंग्लिश फुटबाल टीम ने स्वीडन को 43 वर्ष बाद हराया

इंग्लिश फुटबाल टीम ने स्वीडन को 43 वर्ष बाद हराया

वेम्बले (लंदन) ।। इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबाल टीम ने मंगलवार को वेम्बले स्टेडियम में खेले गए दोस्ताना मुकाबले में स्वीडन को 1-0 से हरा दिया। स्वीडन पर इंग्लिश टीम की यह 43 वर्ष बाद पहली जीत है। वेबसाइट ‘यूरो स्पोर्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक तीन दिन पहले विश्व विजेता स्पेन को दोस्ताना मुकाबले में हराने वाली इंग्लिश टीम के लिए एकमात्र गोल प्रीमियर लीग टीम सेल्टिक के डिफेंडर डेनियल माजटोरोविक ने किया।

माजटोरोविक को इंग्लिश फुटबाल के इतिहास का 2000वां गोल करने का श्रेय मिला। यह मैच हालांकि इस लिहाज से निराशाजनक रहा क्योंकि स्पेन के खिलाफ वेम्बले में 70,000 दर्शक जुटे थे लेकिन स्वीडन के खिलाफ इस स्टेडियम में सिर्फ 49,000 दर्शकों की मौजूदगी दर्ज की गई।

इंग्लिश टीम ने 43 वर्ष और 13 मैचों के अंतराल के बाद स्वीडन को किसी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में हराया है। इस जीत के साथ इंग्लिश टीम वर्ष 2011 में अजेय रही।

Rate this post

NO COMMENTS