Home देश लंदन ओलम्पिक में नहीं रहेगी एफबीआई की मौजूदगी

लंदन ओलम्पिक में नहीं रहेगी एफबीआई की मौजूदगी

लंदन ।। ब्रिटेन के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जुलाई 2012 में होने वाले लंदन ओलम्पिक खेलों के दौरान अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) सहित किसी भी विदेशी सशस्त्र बल की तैनाती की सम्भावना को सिरे से खारिज कर दिया है। लंदन पुलिस के सहायक आयुक्त क्रिस एलिसन ने जोर देकर कहा कि दूसरे देशों के सशस्त्र एजेंट ओलम्पिक में शामिल नहीं हो सकेंगे।

इस बीच, नेशनल ओलम्पिक सिक्योरिटी के समन्वयक ने कहा है कि लंदन ओलम्पिक के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था रहेगी और इस सम्बंध में काम सुचारू रूप से चल रहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एलिसन ने इस बात का भी खंडन किया कि अमेरिका लंदन में सुरक्षा सम्बंधी तैयारियों से नाखुश है और इसी कारण वह एफबीआई एजेंटों समेत अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए 500 सुरक्षा गार्ड लंदन भेजेगा। 

एलिसन के मुताबिक अधिकांश देश अपने सुरक्षा अधिकारी खिलाड़ियों और अधिकारियों के साथ भेजेंगे लेकिन ये सुरक्षा अधिकारी लंदन पुलिस के साथ काम नहीं करेंगे।

Rate this post

NO COMMENTS