Home देश एटीपी रैंकिंग : फेडरर शीर्ष तीन से बाहर

एटीपी रैंकिंग : फेडरर शीर्ष तीन से बाहर

शंघाई ।। स्विटजरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) द्वारा सोमवार को जारी ताजा विश्व वरीयता एकल क्रम के शीर्ष तीन से बाहर हो गए हैं।

रविवार को शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का एकल खिताब जीतने वाले ब्रिटेन के एंडी मरे तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि फेडरर चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।

फेडरर आठ वर्ष बाद शीर्ष तीन से बाहर हुए हैं। सात जुलाई, 2003 से फेडरर शीर्ष तीन में बने हुए थे। वर्ष 2003 में करियर का पहला ग्रैंड स्लैम विम्बलडन खिताब जीतने वाले फेडरर के लिए यह वर्ष अच्छा नहीं रहा है।

16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर की झोली में इस वर्ष एक भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं आया है। फेडरर इस वर्ष फ्रेंच ओपन के खिताबी मुकाबले में पहुंचने में जरूर कामयाब हुए थे लेकिन वहां उन्हें राफेल नडाल के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

Rate this post

NO COMMENTS