Home देश पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं फेडरर

पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं फेडरर

पेरिस ।। विश्व के पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर एटीपी पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं।

पिछले वर्ष फेडरर इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक फेडरर ने कहा, “मैंने इस टूर्नामेंट में कई बार हिस्सा लिया है लेकिन सच्चाई यही है कि अब तक इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में मैं असफल रहा हूं। मेरे लिए यह थोड़ी निराशाजनक है। ईमानदारी से कहूं तो पिछले दो-तीन साल से मैं सेंटर कोर्ट पर अपने आप को अच्छा महसूस नहीं कर पा रहा था।”

उल्लेखनीय है कि फेडरर ने पिछले रविवार को स्विस इंडोर्स बैसेल टूर्नामेंट का खिताब पांचवीं बार अपने नाम करने में सफल रहे थे। पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट में फेडरर दूसरे दौर के मुकाबले में एड्रियान मनारिनो से बुधवार को भिड़ेंगे।

फेडरर ने कहा, “मैं इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि अगला सप्ताह मेरे लिए मुश्किलों भरा रहेगा। निश्चितौर पर मैं यहां अच्छा करना चाहता हूं। मैं अभी-अभी पांच दिन में पांच मुकाबले खेल कर आया हूं।”

Rate this post

NO COMMENTS