Home देश वर्ल्ड टूर टेनिस : जोकोविक को हराकर फेरर सेमीफाइनल में

वर्ल्ड टूर टेनिस : जोकोविक को हराकर फेरर सेमीफाइनल में

लंदन ।। स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को सीधे सेटों में हराकर वर्ल्ड टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। विश्व के पांचवें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी फेरर ने प्रत्येक सेट में जोकोविक की सर्विस एक-एक बार ब्रेक की और यह मैच 6-3, 6-1 से अपने नाम किया। फेरर यह मैच 76 मिनट में जीतने में सफल रहे।

स्विटजरलैड के रोजर फेडरर के बाद फेरर इस वर्ष वर्ल्ड टूर के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। फेडरर ने मंगलवार को स्पेनिश स्टार राफेल नडाल पर मिली जीत के साथ अंतिम-4 दौर में जगह पक्की की थी।

इस सत्र में तीन ग्रैंड स्लैम के साथ-साथ कुल 10 खिताब अपने नाम करने वाले जोकोविक ने पूरे मैच के दौरान 33 बेजां गलतियां कीं। जोकोविक ने स्वीकार किया कि बेजां गलतियों के कारण ही वह यह मैच हार गए।

जोकोविक को पस्त करने के बाद फेरर ने कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं सेमीफाइनल में पहुंच चुका हूं और अब हर पल का लुत्फ लेना चाहता हूं। मैं अब शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल मैच के बारे में सोचना नहीं चाहता।”

Rate this post

NO COMMENTS