Home देश एफ-1 : हेमिल्टन को नए सत्र में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

एफ-1 : हेमिल्टन को नए सत्र में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

लंदन ।। मैक्लॉरेन टीम के ब्रिटिश फार्मूला वन (एफ-1) चालक ल्यूइस हेमिल्टन ने अबू धाबी ग्रां पी में मिली जीत के बाद अगले सत्र में अच्छी प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। हेमिल्टन ने इस वर्ष जुलाई के बाद पहली रेस जीती है। वेबसाइट ‘ऑटो स्पोर्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक हेमिल्टन को इस बात का यकीन है कि कठिन 2011 सत्र के बाद वह नए सत्र में एक बार फिर शीर्ष चालक के तौर पर अपनी पहचान कायम कर सकेंगे।

हेमिल्टन ने इस सत्र में तीसरी रेस जीती है और अब वह ब्राजील ग्रां पी में पहला स्थान पाने को लेकर पूरा दमखम झोंकने को कृतसंकल्प हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह सही रास्ते पर लौट आए हैं? हेमिल्टन ने कहा, “मुझे पता नहीं। ऐसा कहना जल्दबाजी हो सकता है लेकिन इतना जरूर है कि यह सही रास्ते पर लौटने की शुरुआत है।”

“हमारे पास ब्राजील में अपना वर्चस्व कायम करने का मौका है और हम इसे हरगिज हाथ से जाने नहीं देंगे। आप सब जानते हैं कि एफ-1 सर्किट में कभी भी कुछ भी हो सकता है। यही बात हमें प्रेरणा देती है।”

Rate this post

NO COMMENTS