Home देश आईओए करेगा एथलीट आयोग का गठन

आईओए करेगा एथलीट आयोग का गठन

नई दिल्ली ।। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने एक 11 सदस्यीय एथलीट आयोग के गठन का फैसला किया है। इस आयोग में शामिल लोगों का चयन लंदन ओलम्पिक में खेलने की योग्यता हासिल कर चुके खिलाड़ी करेंगे। इस आयोग में शामिल 11 सदस्यों में से दो का चयन आईओए की आम सभा में हिस्सा लेने के लिए किया जाएगा जबकि एक को आईओए की कार्यकारी बोर्ड में मतदान का पूरा अधिकार होगा।

आईओए महासचिव रणधीर सिंह ने कहा कि इस आयोग का गठन आईओसी चार्टर और आईओए संविधान के आधार पर किया जा रहा है।

सिंह ने बताया कि नवगठित ओलम्पिक मॉनिटरिंग समिति जल्द ही काम करना शुरू कर देगी। इसमें उस प्रत्येक खेल से एक सदस्य शामिल किया जाएगा, जिसके खिलाड़ियों ने ओलम्पिक में खेलने की योग्यता हासिल की है।

सिंह ने बताया कि अर्जुन पुरस्कार पाने वालों के संघ का चुनाव 12 दिसम्बर को कराया जाएगा।

Rate this post

NO COMMENTS