Home देश पेरिस मास्टर्स : त्सोंग ने सत्र में 50वीं जीत दर्ज की

पेरिस मास्टर्स : त्सोंग ने सत्र में 50वीं जीत दर्ज की

पेरिस ।। विश्व के सातवीं वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी टेनिस खिलाड़ी जो-विल्फ्रेड त्सोंग ने मौजूदा सत्र (2011) में 50वीं जीत दर्ज की है। 26 वर्षीय त्सोंग के सात वर्ष के टेनिस करियर में यह दूसरा मौका है जब उन्होंने किसी एक सत्र में 50 मैच जीते हैं।

3पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, त्सोंग ने पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट के दूसरे दौर का मुकाबला जीतने के बाद यह उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने मंगलवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में स्पेन के गुर्लिमो गारसिया-लोपेज को 6-3, 6-4 से पराजित किया। त्सोंग को इस टूर्नामेंट में छठी वरीयता दी गई है।

इससे पहले, त्सोंग वर्ष 2009 में भी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। त्सोंग वर्ष 2008 में पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट जीत चुके हैं। तीसरे दौर में उनका सामना आंद्रियास सेप्पी और निकोलस अल्माग्रो के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के विजेता खिलाड़ी से होगा।

Rate this post

NO COMMENTS