Home देश कबड्डी विश्व कप : पाकिस्तान, अमेरिका और स्पेन ने मुकाबले जीते

कबड्डी विश्व कप : पाकिस्तान, अमेरिका और स्पेन ने मुकाबले जीते

चोला साहिब ।। कबड्डी विश्व कप के दूसरे संस्करण के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मुकाबलों में पाकिस्तान, अमेरिका और स्पेन की टीमों ने शानदार जीत दर्ज की।

पाकिस्तानी टीम ने इटली को 50-37 से हराया वहीं अमेरिका ने अर्जेटीना को 71-17 से मात दी जबकि स्पेन ने श्रीलंका को 70-26 से हराया। इस टूर्नामेंट में मेजबान भारत और उसके चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान सहित कुल 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया, जर्मनी, कनाडा, नेपाल, अफगानिस्तान, नार्वे, स्पेन, इटली, अर्जेटीना, ब्रिटेन, अमेरिका और श्रीलंका की टीमें हैं।

टूर्नामेंट के मुकाबले पंजाब के 15 अलग-अलग स्थानों में खेले जा रहे हैं जिनमें ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल हैं। यह टूर्नामेंट 20 नवम्बर तक खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि विश्व कप कबड्डी पहला संस्करण भारत ने जीता था। भारत ने पिछले वर्ष खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को पराजित किया था।

Rate this post

NO COMMENTS