Home देश नागार्जुन ने आई-1 सुपर सीरीज के लिए टीम खरीदी

नागार्जुन ने आई-1 सुपर सीरीज के लिए टीम खरीदी

नई दिल्ली ।। तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन ने आई-1 सुपर सीरीज मोटरस्पोटर्स रेस के लिए हैदराबाद फ्रेंचाइजी टीम खरीद ली है। इस रेस का आयोयन जनवरी में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर होना है। 

उद्योगपति अर्जुन बिजली और रुद्र डालमिया ने बेंगलुरू फ्रेंचाइजी टीम को खरीदा है। यह इस लीग की चौथी फ्रेंचाइजी टीम होगी। 

बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, प्रबंधन गुरु अरिंधम चौधरी पहले ही मुम्बई और दिल्ली की फ्रेंचाइजी टीमें खरीद चुके हैं। पांच फ्रेंचाइजी टीमों के लिए अभी भी बोली लगनी है।

आई-1 सुपर सीरीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दर्शन एम. ने बेंगलुरू और हैदराबाद के फ्रेंचाइजी टीमों में शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि की।

आई-1 सुपर सीरीज में कुल नौ टीमें हिस्सा लेंगी। ये टीमें नौ भारतीय शहरों का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रत्येक टीम में भारतीय मूल का एक चालक होगा जबकि एक विदेशी चालक होगा।

इस सत्र के अंतर्गत पहली रेस जनवरी में होगी जबकि इसकी रेस संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, बहरीन और कतर में आयोजित की जाएंगी। टीमें रेडिकल स्पोर्ट्स कार एसआर3 रोडस्टार चलाएंगी।

Rate this post

NO COMMENTS