Home स्पोर्ट्स फुटबाल मैच फिक्सिंग मामले में 17 गिरफ्तार

फुटबाल मैच फिक्सिंग मामले में 17 गिरफ्तार

Picture Credit - tnp.sg

रोम ।। सिंगापुर स्थित एक अंतर्राष्ट्रीय मैच फिक्सिंग रिंग के साथ काम करने के आरोप में इटली में पांच फुटबाल खिलाड़ियों सहित कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में फुटबाल क्लब अटालांटा के कप्तान क्रिस्टियानो डोनी भी शामिल हैं। डोनी को इस वर्ष अगस्त में इटैलियन सॉकर फेडरेशन ने मैच फिक्सिंग के आरोपों के कारण साढ़े तीन वर्ष के लिए निलम्बित किया था।

डोनी को इसलिए गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उनके द्वारा मैच फिक्सिंग मामले में सबूतों को नष्ट करने का डर है।

इससे पहले जून में इटली के सेरी-बी लीग के मैच को फिक्स करने के आरोप में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों का दावा है कि 2010-11 सत्र में कम से कम तीन सेरी-ए मैचों को फिक्स किया गया था।

5/5 - (2 votes)

NO COMMENTS