Home देश ओलम्पिक स्वर्ण जीतना चाहते हैं जोकोविक

ओलम्पिक स्वर्ण जीतना चाहते हैं जोकोविक

लंदन ।। विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेनिस स्टार सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने ओलम्पिक में पदक जीतने की इच्छा जाहिर की है। जोकोविक ने कहा कि वह अभी सिर्फ 24 साल के हैं और टेनिस में कई और मुकाम हासिल करना चाहते हैं। बकौल जोकोविक, “ओलम्पिक करीब है और मैं इसमें पदक जीतना चाहता हूं।”

जोकोविक के मुताबिक उन्होंने अपने खेल में सुधार के कारण नहीं बल्कि अपनी मानसिक मजबूती के कारण 2011 में तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।

वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ ने जोकोविक के हवाले से लिखा है, “यह सच है कि मेरे खेल में सुधार आया है लेकिन यह आंशिक है। मैंने, दरअसल अपनी मानसिक मजबूती के कारण हाल में सफलता हासिल की है।”

“बीते कुछ वर्षो की तुलना में मेरे खेल में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। मैं थोड़ा परिपक्व हुआ हूं और इसका असर मेरे खेल पर पड़ा है। मैंने खुद से कहा था कि अब मेरा वक्त आ गया है और अब मैं भी बड़े खिताब जीत सकता हूं।”

थोड़े समय के आराम के बाद जोकोविक फिर से कोर्ट पर उतरेंगे। नए साल में उनका मुख्य लक्ष्य अपना आस्ट्रेलियन ओपन खिताब बचाना है। साथ ही साथ वह 2012 में विम्बलडन खिताब जीतना चाहते हैं।

Rate this post

NO COMMENTS