Home देश डेनमार्क ओपन बैडमिंटन : पवार दूसरे दौर में, जयराम की छुट्टी

डेनमार्क ओपन बैडमिंटन : पवार दूसरे दौर में, जयराम की छुट्टी

नई दिल्ली ।। भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी आनंद पवार डेनमार्क ओपन बैडमिंटन सुपर सीरीज के पुरुषों के एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं लेकिन अजय जयराम को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है।

पवार ने क्वालीफाईंग के जरिए मुख्य दौर में जगह बनाई है। उन्होंने ने पहले दौर में स्पेन के पाब्लो अबियान को 21-11, 21-12 से पराजित किया। इन दोनों के बीच यह पहली भिड़ंत थी।

पवार ने क्वालीफाईंग के पहले दौर में रूस के व्लादिमिर इवानोव को 21-10, 21-14 से पराजित किया था जबकि दूसरे दौर में वह मलेशिया के डारेन लिऊ पर 21-23, 22-20, 21-9 से जीत हासिल करने में सफल रहे थे।

आर.एम.वी. गुरुसाई दत्त को क्वालीफाईंग के पहले दौर में मलेशिया के मोहम्मद आरिफ अब्दुल लतीफ के हाथों 21-18, 21-17 से हार का सामना करना पड़ा।

रुपेश कुमार और सनावे थॉमस की जोड़ी को भी पुरुष युगल के क्वालीफाईंग के पहले दौर में मलेशिया के मोहम्मद जाकिर अब्दुल लतीफ और मोहम्मद फैरुजीजुआन तजारी से 21-19, 21-13 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

मुख्य दौर में पवार की जीत ने भारत को जहां खुशी पहुंचाई वहीं जयराम की हार ने एक लिहाज से इसका हिसाब बराबर कर दिया। जयराम को पहले दौर में इंडोनेशिया के टॉमी सुगियातो ने 21-11, 21-16 से पराजित किया। 18वें वरीयता प्राप्त सुगियातो और 28वें वरीय जयराम की यह पहली भिड़ंत थी।

Rate this post

NO COMMENTS