Home देश छोटे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी!

छोटे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी!

नई दिल्ली ।। राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 8 से 12 नवम्बर तक आयोजित होने वाले चार देशों के जूनियर लाल बहादुर शास्त्री हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कमान पूनम रानी को सौंपी गई है।

अंडर-21 टूर्नामेंट में भारत सहित आस्ट्रेलिया, जर्मनी और न्यूजीलैंड की टीमें हिस्सा लेंगी। सभी मुकाबले राउंड रोबिन लीग आधार पर खेले जाएंगे।

भारतीय टीम इस प्रकार है : गोलकीपर- सुखमनी विर्क, बिगान सॉय। डिफेंडर- दीप ग्रेस इक्का, जसप्रीत कौर, अपूर्वा विश्वकर्मा और संदीप कौर। मिडफिल्डर- निकी प्रधान, नमिता टोप्पो, मोनिका मलिक, बलविंदर कोर मेहरा और अंजू धीमान। फॉरवर्ड खिलाड़ी- नवजोत कौर, नेहा गोयल, अनूपा बार्ला, लिलिमा मिंज, पूनम रानी (कप्तान), नवनीत कौर और अनिमा मिंज।

भारतीय टीम पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम से आठ नवम्बर को भिड़ेगी जबकि उसका दूसरा मुकाबला आस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ नवम्बर को खेला जाएगा। 11 नवम्बर को भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। 12 नवम्बर को फाइनल और तीसरे तथा चौथे स्थान के लिए मुकाबले खेले जाएंगे।

Rate this post

NO COMMENTS