Home देश अगले सत्र में जोरदार टक्कर देंगी दूसरी टीमें : रेड बुल टीम

अगले सत्र में जोरदार टक्कर देंगी दूसरी टीमें : रेड बुल टीम

लंदन ।। फार्मूला वन चैम्पियनशिप-2011 में दोहरी सफलता हासिल करने वाली रेड बुल टीम ने कहा है कि उसे 2012 सत्र में प्रतिद्वंद्वी टीमों से जोरदार प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा क्योंकि ड्राइवर और कंस्ट्रक्टर खिताब गंवाने के बाद दूसरी टीमें जोरदार वापसी की कोशिश करेंगी।

रेड बुल टीम के प्रिसिंपल क्रिस्टियन हार्नर ने वेबसाइट ‘ऑटो स्पोर्ट डॉट को डॉट यूके’ से बातचीत के दौरान कहा कि 2011 सत्र में उनकी टीम की सफलता ने दूसरी टीमों को ‘आहत’ कर दिया है, लिहाजा वे अगले वर्ष जोरदार तैयारी के साथ सामने आएंगी।

रेड बुल टीम ने कोरिया ग्रां पी में सबास्टियन विटेल की सफलता के साथ कंस्ट्रक्टर खिताब पर कब्जा किया। इससे एक सप्ताह पहले जापान ग्रां पी में अंक लेकर विटेल ने ड्राइवर खिताब जीता था। विटेल की सफलता के बूते रेड बुल टीम ने लगातार दूसरे वर्ष दोनों खिताबों पर कब्जा किया है।

हार्नर ने कहा, “अगले सत्र में मर्सिडीज और मैक्लॉरेन जैसी टीमें बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगी। 2012 में हमारे लिए इस वर्ष की सफलता को दोहरा पाना सम्भव नहीं होगा। मैक्लॉरन और मर्सिडीज के पास अनेक अच्छे चालक हैं लेकिन तीसरी बार चैम्पियन बनने के अपने प्रयास में कोई कमी नहीं लाएंगे।”

ऐसे में जबकि विटेल ने ड्राइवर खिताब अपने नाम कर लिया है, हार्नर ने कहा कि उनकी टीम के लिए इस सत्र में अभी एक काम बाकी है। हार्नर ने कहा, “हम चाहते हैं कि हमारे दूसरे चालक मार्क वेबर चालकों की सूची में दूसरे स्थान पर आएं और इसके लिए अब टीम ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। अब हम भारत, अबू धाबी और ब्राजील में वेबर को अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहते हैं।”

Rate this post

NO COMMENTS