Home देश विश्व चैम्पियन जेम्स के नाम पर ग्रेनेडा में राजमार्ग

विश्व चैम्पियन जेम्स के नाम पर ग्रेनेडा में राजमार्ग

सेंट जॉर्ज (ग्रेनेडा) ।। कैरेबियाई देश ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री टिलमैन थॉमस ने इस बात की घोषणा की है कि राजधानी सेंट जॉर्ज के बाहरी इलाके में स्थित एक राजमार्ग का नामकरण 400 मीटर दौड़ के विश्व चैम्पियन किरानी जेम्स के नाम पर किया जाएगा।

समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक जिस राजमार्ग का नामकरण जेम्स के नाम पर किया जाना है, वह राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित है और अभी इसे लागून रोड के नाम से जाना जाता है।

जेम्स ने ग्रेनेडा के लिए दक्षिण कोरिया में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 400 मीटर का स्वर्ण जीता था। ग्रेनेडा के किसी एथलीट को पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण मिला है।

जेम्स अभी सिर्फ 19 वर्ष के हैं। उन्होंने पेशेवर बनने के एक महीने के बाद ही कोरिया में स्वर्ण जीता था। वह अल्बानिया विश्वविद्यालय के छात्र हैं।

Rate this post

NO COMMENTS