Home देश त्सोंग को हराकर फेडरर ने खिताब अपने नाम किया

त्सोंग को हराकर फेडरर ने खिताब अपने नाम किया

लंदन ।। विश्व के पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब सबसे अधिक छठी बार अपने नाम किया है। वर्ष के इस अंतिम एटीपी टूर्नामेंट को जीतकर फेडरर ने अपने करियर का 70वां खिताब हासिल किया है।

फेडरर ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में फ्रांस के जो-विल्फ्रेड त्सोंग को 6-3, 6-7 (6), 6-3 से हराया। त्सोंग को हराने के साथ फेडरर ने अपने करियर की 807वीं जीत हासिल की। वह ओपन एरा में सबसे अधिक मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

फेडरर ने 100वीं बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। दूसरी ओर, त्सोंग पहली बार वर्ल्ड टूर के फाइनल में पहुंचे थे। त्सोंग ने सेमीफाइनल में चेक गणराज्य के थामस बेरड्रिक को 6-3, 7-5 से मात दिया था।

फेडरर ने शनिवार को लंदन के ओ2 एरेना में स्पेन के डेविड फेरर को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। टूर्नामेंट के तीसरे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी फेरर को हराने के साथ फेडरर ने विश्व वरीयता क्रम में तीसरे स्थान के साथ वर्ष का समापन करना तय कर लिया है। 

त्सोंग मिली जीत फेडरर के करियर की 807वीं जीत है। इसके साथ फेडरर ने अपने बचपन के प्रेरणास्रोत स्टीफन एडबर्ग को पीछे छोड़ दिया है। एडबर्ग ने भी 806 मैच जीते हैं।

अब तक छह बार वर्ल्ड टूर टेनिस का खिताब जीत चुके फेडरर ने अपने शानदार करियर में कुल 16 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। इसमें विम्बलडन के पांच खिताब शामिल हैं।

Rate this post

NO COMMENTS