Home देश दोस्ताना मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे रूनी

दोस्ताना मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे रूनी

लंदन ।। इंग्लैंड के स्टार फुटबाल खिलाड़ी वायने रूनी स्पेन और स्वीडन के साथ खेले जाने वाले फीफा अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मुकाबले में मैदान पर नहीं दिखाई देंगे।

शनिवार को इंग्लैंड की टीम विश्व चैम्पियन स्पेन के साथ दोस्ताना मुकाबला खेलेगी जबकि स्वीडन के साथ उसका मुकाबला 15 नवम्बर को वेम्बले में खेला जाएगा।

टीम के प्रबंधक फाबियो कैपेलो ने 25 सदस्यीय टीम में एवर्टन के मिडफिल्डर जैक रोडवेल और चेल्सी के डेनिएल स्टूरिज को शामिल किया है।

मैनचेस्टर युनाइटेड के स्ट्राइकर रूनी पर यूरोपीय फुटबाल की संचालन परिषद (यूईएफए) ने तीन अंतर्राष्ट्रीय मैचों का प्रतिबंध लगाया है हालांकि इंग्लैंड की फुटबॉल संघ ‘द एफए’ इस मामले में यूईएफए में अपील कर चुकी है।

कैपेलो ने शनिवार को ‘एफए टीवी’ को बताया, “मैंने रूनी को बता दिया है कि उन्हें इन मुकाबलों के लिए टीम में नहीं चुना गया है और वह इस बात को अच्छी तरह समझ गए हैं। मैं इस दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ियों को टीम में चाहता हूं जो रूनी की जगह पर खेंले। शनिवार को स्पेन के खिलाफ खेला जाने वाला मुकाबला हमारे लिए महत्वपूर्ण है।”

Rate this post

NO COMMENTS