Home देश हांगकांग ओपन बैडमिंटन : पहले दौर में सायना की आसान जीत

हांगकांग ओपन बैडमिंटन : पहले दौर में सायना की आसान जीत

नई दिल्ली ।। भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने ओपन बैडमिंटन सुपर सीरीज-2011 के पहले दौर में आसान जीत दर्ज की। सायना ने बुधवार को हांगकांग की तेज का चान को 21-4, 21-17 से पराजित किया। टूर्नामेंट की चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सायना ने यह मैच 28 मिनट में अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह दूसरी भिड़ंत थी। इससे पहले हांगकांग ओपन के पिछले संस्करण में सायना ने चान को 21-16, 21-18 से हराया था। उस समय सायना विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी थीं।

सायना के अलावा पुरुष वर्ग में भारत के अजय जयराम दूसरे दौर में पहुंच गए हैं लेकिन ज्वाला गुट्टा और अश्विन पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है।

जयराम ने पहले दौर में विश्व के छठी वरीयता प्राप्त जापान के शो सासाकी को 14-21, 21-18, 21-14 से पराजित किया। जयराम ने इस मुकाबले को 50 मिनट में अपने नाम किया।

महिलाओं की युगल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में डेनमार्क की क्रिस्टीना पेडेर्सन और कामिला राइटर जूहल की जोड़ी ने गुट्टा और पोनप्पा की जोड़ी को 21-15, 21-14 से शिकस्त दी। यह मुकाबला 27 मिनट तक चला।

एक अन्य पुरुष वर्ग की एकल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में विश्व के तीसरी वरीयता प्राप्त चीन के लिन डान ने भारत के पुरुपल्ली कश्यप को 16-21, 21-17, 21-14 से हराया। डान को यह मुकाबला जीतने के लिए एक घंटा छह मिनट लगा।

Rate this post

NO COMMENTS