Home देश किपलागत ने जीती इस्तांबुल मैराथन

किपलागत ने जीती इस्तांबुल मैराथन

इस्तांबुल ।। गत चैम्पियन केन्या के विंसेंट किपलागत ने खिताब का बचाव करते हुए इंस्ताबुल में आयोजित 33वां यूरेसिया मैराथन दौड़ जीत ली है।

रविवार को आयोजित इस मैराथन के विभिन्न वर्गो में लगभग 10,000 लोगों ने भाग लिया।

समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, किपलागत ने पिछले वर्ष के शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुए पुरुष वर्ग में बाजी मारी वहीं महिला वर्ग में इथोपिया की एलेमिटू एबेरा शीर्ष पर रहीं।

15 किलोमीटर की स्पर्धा में इथोपियाई धावकों का बोलबाला रहा। पुरुष वर्ग में एत्सेदू सेगाई ने जीत दर्ज की वहीं महिला वर्ग में सोसेना गेजाऊ ने बाजी मारी।

इस मैराथन की फ्री वॉक स्पर्धा के लिए लगभग 80,000 लोगों ने पंजीकरण कराया था।

फुल मैराथन 42 किलोमीटर का था। इस स्पर्धा में शीर्ष पर रहने वाले पुरुष और महिला धावकों को 50-50 हजार डॉलर पुरस्कार राशि दी गई जबकि 15 किलोमीटर स्पर्धा में शीर्ष पर रहने वाले पुरुष और महिला धावकों को चार-चार हजार डॉलर की इनामी राशि दी गई।

व्हीलचेयन स्पर्धा में शीर्ष पर रहने वाले पुरुष और महिला धावकों को पांच-पांच हजार डॉलर पुरस्कार राशि दी गई।

Rate this post

NO COMMENTS